Ducati Multistrada V4 RS Bike Review: डुकाटी कंपनी के द्वारा निकाली गई यह मोटरसाइकिल लगभग 50 लाख रुपए के आसपास है लेकिन ऐसा क्या खास फीचर दिया गया है कि इसकी इतनी ज्यादा कीमत है उसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार पूर्व प्राप्त करूंगा और इसमें 1100 सीसी से ज्यादा पावरफुल इंजन दिया गया है और साथ में 4 सिलेंडर इंजन से ज्यादा होती है इसके बारे में और भी जानकारी विस्तार पूर्वक प्राप्त करें।
Ducati Multistrada V4 RS का डिजाइन
Ducati Multistrada V4 RS का डिजाइन खूबसूरत तरीके से किया गया है क्योंकि 50 लख रुपए से ज्यादा महंगी मोटरसाइकिल है इसलिए इसमें कार्बन फाइबर का इस्तेमाल किया गया है और साथ में चार सिलेंडर इंजन को बहुत ही अच्छे तरीके से सेटअप किया है जो देखने में बहुत ज्यादा खूबसूरत लगता है और इसके ग्राफिक बिल्कुल अलग तरीके के किए गए हैं और हेडलाइट बहुत ही अच्छे लगाए गए हैं और इसका टायर बहुत ही मोटा दिया गया है।
Ducati Multistrada V4 RS का पावर और परफॉर्मेंस
Ducati Multistrada V4 RS में 1103 सीसी का पावरफुल इंजन लगाया गया है। यह इंजन अधिकतम पावर 180 के जनरेट करता है और आरपीएम मीटर 12250 तक पहुंच जाता है और अधिकतम टॉर्क 118 न्यूटन मीटर का जनरेट करता है और आरपीएम मीटर 9500 तक पहुंच जाता है और इसमें आपको चार सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है और इंजन को लगातार ठंडा रखने के लिए लिक्विड कूलिंग सिस्टम दिया गया है और 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया जिसकी मदद से इसकी टॉप स्पीड 300 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की है।

Ducati Multistrada V4 RS का माइलेज और ब्रेक
Ducati Multistrada V4 RS में पेट्रोल टैंक कैपेसिटी के रूप में 22 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है जिसमें रिजर्व फ्यूल 3.3 लीटर का रहता है और ब्रेकिंग सिस्टम के रूप में डुएल चैनल का एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है फ्रंट ब्रेक डिस्क के 330 का दिया गया है और चार पिस्टन कैलीपर दिया गया है रियल ब्रेक डिस्क 265 का दिया गया है और दो पिस्टन कैलीपर दिया गया है और 17 इंच के एलॉय व्हील फ्रंट में और 17 इंच के एलॉय व्हील रियर में है।
Ducati Multistrada V4 RS का डाइमेंशन और डिजिटल फीचर
Ducati Multistrada V4 RS में बॉडी डायमेंशन के रूप में मोटरसाइकिल का वजन 260 किलोग्राम है और सीट हाइट 860 मिली मीटर दिया गया है और ग्राउंड क्लीयरेंस 218 और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 22 लीटर की ओरिजिनल फ्यूल कैपेसिटी 3.3 लीटर की और 2 साल की स्टैंडर्ड वारंटी जिसमें अनलिमिटेड किलोमीटर तक चला सकते हैं और डिजिटल फीचर ग्रुप में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिजिटल दिया गया है और ब्राइटनेस कंट्रोल दिया गया है और स्पीडोमीटर डिजिटल दिया गया है और ऑडोमीटर डिजिटल दिया गया है और मोबाइल फोन कनेक्टिविटी कर सकते हैं और बैट्री इंडिकेटर दिया गया है और फ्यूल इंडिकेटर दिया गया है और तेल इंडिकेटर दिया गया है और सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर दिया गया है और हेडलाइट एलईडी बल्ब का दिया गया है और ब्रेक और टेल लाइट एलईडी बल्ब का दिया गया है और इस मोटरसाइकिल के ऑन रोड कीमत लगभग 50 लाख रुपए है।
Read More:
Aprilia RS 457 Superbike Review: दमदार डिजाइन और टॉप स्पीड बहुत ही ज्यादा
Jawa 42 Bobber Most Powerful Stylish Bike: रॉयल एनफील्ड से भी ज्यादा बिक्री किया इस महीने
Bajaj Pulser 220 F Review भारत की पहली स्पोर्ट बाइक जिसकी आज भी बहुत डिमांड है।
Hero Super Splender Xtec Quick Review: पावरफुल इंजन और 60 का माइलेज और कीमत भी कम