Suzuki V Strom 800DE Off Roading Bike Review: सुजुकी कंपनी के द्वारा निकाला गया 15 लाख रुपए की कीमत में बहुत ही एडवांस लेवल का ऑफ रोडिंग मोटरसाइकिल है जिसमें आपको दो सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है जो 776 सीसी के इंजन के साथ में आता है और इस मोटरसाइकिल में फीचर के रूप में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रखी गई है और मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 205 किलोमीटर की है और भी जानकारी इसके बारे में प्राप्त करेंगे।

Suzuki V Strom 800DE का डिजाइन
Suzuki V Strom 800DE का डिजाइन ही तो खूबसूरत किया गया है और जिसकी वजह से मोटरसाइकिल को पसंद किया जाता है और मोटरसाइकिल में 776 सीसी का पावरफुल इंजन देखने को मिलता है जो अधिकतम पावर 83 का जनरेट करता है और आरपीएम मीटर 8500 तक पहुंचता है और अधिकतम तोड़ के 78 न्यूटन मीटर का जनरेट होता है और आरपीएम मीटर 6800 तक पहुंचता है और मोटरसाइकिल में दो सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है। मोटरसाइकिल में कार्बन फाइबर का इस्तेमाल किया गया है जिसकी मदद से बहुत ही ज्यादा मजबूती मिलती है और मोटरसाइकिल में फ्रंट एलॉय व्हील बहुत ही मोटे दिए गए हैं और रियल एलॉय व्हील भी बहुत ही अच्छे लगते हैं।
Suzuki V Strom 800DE का पावर और परफॉर्मेंस
776 सीसी इंजन दिया गया है जो दो सिलेंडर इंजन के साथ में आता है और इंजन में अधिकतम पावर 83 के जनरेट होता है और अधिकतम टॉर्क 78 का जनरेट होता है और मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 205 किलोमीटर की है और सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है और भी जानकारी मोटरसाइकिल के बारे में प्राप्त करेंगे।
Suzuki V Strom 800DE का माइलेज और ब्रेक
1 लीटर पेट्रोल में 20 से 25 किलोमीटर तक का माइलेज प्रदान करती है और पेट्रोल टैंक कैपेसिटी के रूप में 20 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है जिसमें रिजर्व फ्यूल 3 लीटर का रहता है और मोटरसाइकिल में ब्रेकिंग सिस्टम के रूप में डुएल चैनल का एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है और फ्रंट ब्रेक डिस्क 310 मिली मीटर का दिया गया है और चार पिस्टन कैलीपर दिया गया है और रियल ब्रेक डिस्क 208 मिली मीटर का दिया गया है और एक पिस्टन कैलीपर दिया गया है। मोटरसाइकिल में 21 इंच के स्पोक व्हील फ्रंट में और 17 इंच के स्पोक व्हील रियल में और ट्यूबलेस टायर दिए गए।
Suzuki V Strom 800DE का डिजिटल फीचर और डाइमेंशन और कीमत
मोटरसाइकिल 232 किलोग्राम की है। मोटरसाइकिल में ग्राउंड क्लीयरेंस 220 म दिया गया है और दोपहर की स्टैंडर्ड वारंटी इसमें 30000 किलोमीटर तक चला सकते हैं और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में सभी प्रकार के डिजिटल फीचर दिए गए हैं जैसे कि स्पीडोमीटर डिजिटल और ऑटो मीटर डिजिटल और फ्यूल गेट डिजिटल और दो मीटर डिजिटल और बैट्री इंडिकेटर और फ्यूल इंडिकेटर और तेल इंडिकेटर और मोटरसाइकिल को ऑन रोड कीमत लगभग 14 लाख रुपए है।
Read More:
Jawa 42 Bobber Most Powerful Stylish Bike: रॉयल एनफील्ड से भी ज्यादा बिक्री किया इस महीने
Bajaj Pulser 220 F Review भारत की पहली स्पोर्ट बाइक जिसकी आज भी बहुत डिमांड है।
Hero Super Splender Xtec Quick Review: पावरफुल इंजन और 60 का माइलेज और कीमत भी कम